(जौनपुर) डीआरएम का निरीक्षण, भाजपा नेता ने दिया मांग पत्र
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा द्वारा अमृत योजना के तहत सिटी स्टेशन का निरीक्षण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसेवक यादव ने उन्हे एक मांग पत्र सौपा। जिसमें गाजीपुर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22419 ..22420 पटना से चलकर कोटा जाने वाली पटना कोटा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13239.. 13240 का स्टॉपेज सिटी स्टेशन पर करने की मांग की। बताया कि सिटी स्टेशन के सामने जो जाम लगता है सड़क का चौड़ीकरण कराया जाय और मां शीतला के नाम से एक नई गाड़ी जौनपुर से मुंबई के लिए जाय यहां के लोगों की यह प्रबल मांग है। डीआरएम ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विसार कर पूरा करने का आस्वासन दिया। ज्ञात हो कि सर्कुलेटिंग एरिया स्टेशन मास्टर ऑफिस शौचालय जिसका उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ है पार्किंग वेटिंग रूम प्लेटफॉर्म 1 2 3 खाने पीने कैंटीन इन सभी का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी उपमुख्य अभियंता एस सी यादव सिटी स्टेशन स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय आरपीएफ चौकी इंचार्ज प्रर्वेंद्र तोमर जीआरपी के समस्त स्टाफ आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...