(जौनपुर) डेढ़ लाख का पटाखा बरामद, मालिक फरार
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। शाहगंज थाने की पुलिस द्वारा बीती रात्रि में चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया। जिसकी कीमत ढेड़ लाख बतायी गयी है। मौके से पटाखा मालिक सकरी गलियों का फायदा उठाते हुए खिसक गये। पुलिस के अनुसार बरामदगी के आधार पर धारा-9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम मो0 सगीर पुत्र अली अहमद निवासी एराकियाना थाना शाहगंज पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। बताया गया है कि रोल कैप्स 160 पीस, फूलझरी(इलेक्ट्रिक स्पार्कल्स ) 1000 पीस, फूलझरी(इलेक्ट्रिक स्पार्कल्स ) 800 पीस , मोरी गोल्ड( बिजली क्रैकर) 200 पीस ,कलर स्पार्कल्स (फूलझरी) 220 पीस , फुलझरी ग्रीन 680 पीस , रोल कैप्स 160 पीस , रोल कैप्स 160 पीस , मोरी गोल्ड( बिजली क्रैकर) 240 पीस, मोरी गोल्ड( बिजली क्रैकर) 240 पीस ,. फुलझरी इलेक्ट्रिक 720 पीस कुल कीमती करीब क लाख पचास हजार रुपया) बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक के0के0 उ0नि0 अशोक कुमार सिंह व अन्य पुलिस सहयोगी रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...