(जौनपुर) दीपोत्सव पर विविध विषयों पर रंगोलियों ने मोहा मन
- 18-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर क्षेत्र के रूहट्टा पूर्वी सहकारी कॉलोनी स्थिति पार्थ ग्लोबल एकेडमी स्कूल में शनिवार को दीपावली अवकाश एवं धन तेरस के पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जो स्वच्छता और सामयिक विषयों जैसे पर्यावरण ,वन्यजीव संरक्षण सद्भाव के अलावा राष्ट्रीय संचेतना और राष्ट्र सुरक्षा से संबंधित अजेय सैनिक शस्त्र तथा पहलगाम जैसी घटना पर भारत की कार्रवाई आपरेशन सिंन्दूर पर आधारित विविध रंगोलियां कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र थी। मनमोहक कक्षों की साज-सज्जा के बीच जलते दीपक प्रकाश पर्व को जहां रेखांकित करने वाले थे। वहीं भगवान श्री राम द्वारा चौदह वर्ष बनवास की अवधि बिताकर अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों द्वारा भगवान राम सीता और लक्ष्मण सहित सबका त्रेता युग में किए गए स्वागत परंपरा के अनुसार मां लक्ष्मी और गणेश की कला कृतियां उस समय को यथा स्थान देने का पूरा प्रयास किया गया था,वही बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित रंगोली विशिष्ट आकर्षण का केंद्र रही।बाह्य निरीक्षक मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण के दौरान कक्षाशरू पठन-पाठन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। जिसका समस्त छात्र छात्राओं ने शालीनता पूर्वक उत्तर दिया।अंत में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें विद्वान वक्ताओं ने पर्व से संबंधित अपना विचार व्यक्त किया साथ ही बनावटी मिठाइयां और ध्वनि प्रदूषण युक्त पटाखों से बचने की सलाह दी।कहा कि दोनों स्वस्थ्य जीवन के लिए खतरा हैं।इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी रियाजुल हक ने कहा कि जिस तरीके से बगीचे में विभिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं वैसे ही हम सब लोगों को मिलकर आपस में एक साथ रहकर के इस पूरे बगीचे रूपी देश को एक बनाकर के सौहार्द कायम करना चाहिए, आपस में मेल मिलाप से रहना चाहिए यही हमारे त्यौहार सीखाते हैं, इस मौके पर पूर्व प्राचार्य टीडी डिग्री कॉलेज डॉ सरोज सिंह ने त्योहार और हमारे समाज पर विस्तृत जानकारी साझा की,मैनेजर डॉ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। साक्षी सोनी, निहारिका शर्मा, स्वाति श्रीवास्तव ,सोनम मिश्रा, पार्वती मौर्य ,प्रतिभा सिंह ,पवन कुमार आदि शिक्षक स्टाफ मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...