(जौनपुर) मानसिक स्वास्थ्य समग्र स्वास्थ्य का एक अभिन्न अंग

  • 04-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। लायन्स क्लब द्वारा लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने विषय पर संगोष्ठी सभागार चहारसू चौराहा में आयोजित किया गया। जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे समग्र स्वास्थ्य का एक अभिन्न अंग है। यह हमारे भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण पर प्रभाव डालता है। लेकिन लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को वैध स्वास्थ्य चिंताओं के बजाय व्यक्तिगत असफलताओं के रूप में देखते हैं। इस दृष्टिकोण के कारण चिंता और अवसाद जैसी सामान्य स्थितियों को भी गलत समझा या नजरअंदाज किया जाता है। मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को अक्सर निर्णय और भेदभाव के डर से छिपाया जाता है। उपचार में इस देरी से स्थिति और बिगड़ सकती है, जिससे ठीक होना अधिक चुनौतीपूर्ण हो जाता है। बताया कि मानसिक स्वास्थ्य और कल्याणष् लायन्स सेवा सप्ताह, एक वैश्विक पहल है जो समुदायों में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने, भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने और मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है। डॉ अजीत कपूर ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण है। विशेषकर बच्चों और किशोरों के जीवन में मानसिक संतुलन उनके सीखने और विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर इस विषय पर जागरूकता और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं तो विद्यार्थी अधिक सक्षम और आत्मविश्वासी बन सकते हैं। संचालन सै मो मुस्तफा ने किया। सोमेश्वर केसरवानी, दिनेश यादव, वीरेंद्र मौर्य, राम कुमार साहू, जीतेन्द्र कुमार, अश्वनी बैंकर, मोहम्मद अली आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment