(जौनपुर) विद्यार्थियों का जिला कारागार में शैक्षिक भ्रमण

  • 27-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर,27 सितंबर (आरएनएस)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान के छात्र-छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण शनिवार को जिला कारागार, जौनपुर में हुआ। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली, बंदियों के पुनर्वास कार्यक्रमों तथा कारागार व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं का अवलोकन किया। इस अध्ययन यात्रा का उद्देश्य छात्रों को दंड प्रक्रिया, अपराधशास्त्र एवं न्याय प्रणाली की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था, ताकि वे विधि शिक्षा को केवल सैद्धांतिक स्तर तक सीमित न रखकर समाज की वास्तविक परिस्थितियों से भी जोड़ सकें।इस शैक्षिक भ्रमण का नेतृत्व जिला कारागार अधीक्षक पवन कुमार त्रिवेदी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कारागार की संरचना, सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की दिनचर्या एवं उनके लिए संचालित सुधारात्मक व पुनर्वासात्मक कार्यक्रमों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण और परामर्श सेवाओं के माध्यम से कैदियों को पुन: समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का प्रयास किया जाता है। विद्यार्थियों ने उनके मार्गदर्शन में जेल परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यशालाओं, पुस्तकालय, चिकित्सा व्यवस्था तथा बंदियों के पुनर्वास हेतु संचालित विविध गतिविधियों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। निदेशक प्रो. विनोद कुमार ने जिला अधीक्षक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक डॉ. वनिता सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. राजन तिवारी, प्रगति सिंह तथा डॉ. शुभम सिंह की उपस्थिति रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment