(जौनपुर) सपा नेता पर दलित को पीटने का आरोप
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। जफराबाद में शुक्रवार देर शाम एक दलित ट्रैक्टर चालक की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि सपा नेता निजामुद्दीन अंसारी और उनके दो साथियों ने लाठी-डंडों से प्रमोद कुमार नामक चालक को पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना नगर पंचायत कजगांव के पानी टंकी के पास हुई। लाइनबाजार क्षेत्र के तहरपुर परियावा गांव निवासी प्रमोद कुमार ने अपना ट्रैक्टर सड़क पर एक दुकान के सामने खड़ा किया था। आरोप है कि दुकानदार ने उन्हें तुरंत ट्रैक्टर हटाने को कहा, जिस पर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढऩे पर सपा के मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, उनके पुत्र नवी अहमद और सेजर आलम ने प्रमोद कुमार को गाली देते हुए लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। प्रमोद जब ट्रैक्टर लेकर जाने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठे थे, तब भी उन पर हमला किया गया। प्रमोद जब ट्रैक्टर लेकर जाने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठे थे, तब भी उन पर हमला किया गया।प्रमोद की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं और एससीध्एसटी एक्ट की धारा 3(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि यह घटना ट्रैक्टर हटाने को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। उन्होंने पुष्टि की कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...