(जौनपुर) 40 दिवसीय प्रशिक्षण होगा 4 नवम्बर से
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 21 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान संचालित किया जाना है। जिसके साथ तिलकधारी सिंह इण्टर मीडिएट कालेज एवं बासुदेव तपेश्वरी बालिका इ0का0 खेतासराय में 04 नवम्बर से 40 दिवसीय प्रशिक्षण आरम्भ किया जाना है। प्रत्येक प्रशिक्षण में प्रत्येक दिन एक प्रशिक्षक होंगे, जिनका मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन प्रति प्रशिक्षक निर्धारित होगा। प्रशिक्षण की गुणवत्ता और दिवस का प्रमाणन सम्बन्धित प्रधानाचार्य द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों का परीक्षण होगा और 60 प्रतिशत प्रतिभागियों द्वारा सफल होने पर ही मानदेय का भुगतान किया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...