(जौनपुर)31 निरंकारी ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

  • 28-Sep-25 12:00 AM

जौनपुर 28 सितंबर (आरएनएस )। निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने संत निरंकारी सत्संग भवन मुंगरा बादशाहपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने रिबन काटकर किया। शिविर में स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया और रक्तदान किया। मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि Óरक्तदानÓ Óशिविर में 31 रक्तदाताओंÓ ने स्वेच्छा पूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह के साथ रक्तदान किये। रक्तदान शिविर विशेष रूप से केंद्र बिंदु रहा, जहां श्रद्धालु अधिक संख्या में सम्मिलित हुए। सभी ने पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ स्वेच्छा भाव से रक्तदान करके मानव कल्याण में अपना सहयोग दिये। अशोक कुमार सचदेव ने कहा की रक्तदान एक ऐसा सामाजिक कार्य है जो जाति धर्म और पहचान से परे जाकर मानवीय मूल्यों को दर्शाता है। Óरक्त नाडिय़ों में बहेÓ , Óनालियों में नहीं,Ó यही मिशन का संदेश है। सतगुरु ने यह अमर संदेश देकर रक्तदान को मिशन की आध्यात्मिक सेवा का अभिन्न अंग बना दिया। यह संदेश आज भी प्रत्येक निरंकारी भक्त के हृदय में सेवा और समर्पण की प्रेरक लौ बनकर जीवंत है। शिविर में शामिल भक्तों ने रक्तदान के साथ-साथ सत्संग का भी आनंद लिया। आज संसार में अन्नदान, धन दान तो बहुत हो रहा है पर रक्तदान नहीं, रक्तदान महादान है। जिला अस्पताल के डा0 अरुण कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम मौजूद थी। पूर्ण स्वास्थ्य जांच, स्वच्छता का विशेष ध्यान और रक्तदाताओं के लिए उत्तम जलपान व्यवस्था ने इस सेवा को और भी व्यवस्थित एवं सम्मानजनक बनाया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment