(जौनपुर)36 दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 3 अक्टूबर (आरएनएस )। सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित ट्राईसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री , सांसद राज्यसभा, जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर ट्राइसाइकिल को रवाना किया गया। कुल 36 ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर तथा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित किया गया है, और खादी वस्त्र की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया है, महात्मा गांधी जी का कथन था कि समाज के सबसे पिछले पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी अग्रिम पंक्ति पर लाकर उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए इसी क्रम में आज दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल वितरित जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कहा कि आज ही के दिन इस धरती की गोद में दो महापुरुषों ने जन्म लिया था, जिन्होंने हमें सादा जीवन, उच्च विचार, स्वच्छता, सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया, आज उनकी जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं। उनके विचारों, दर्शन को हमें आत्मसात करना चाहिए तथा अपने जीवन में उसका अनुकरण करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी वि0रा0, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रमोद कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...