(जौनपुर)445 विद्यार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि

  • 06-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस )। दीक्षांत समारोह में इस बार कुल 445 शोधार्थियोंको पीएच.डी. एवं डी.लिट. की उपाधि प्रदान की जाएगी। इनमें 292 पुरुष और 155 महिलाएं शामिल हैं। शोध उपाधियों केसंकायवार वितरण पर नजर डालें तो कला संकाय सबसे आगे है, जहाँ328 शोधार्थियों को उपाधि दी गई । इसके बाद शिक्षा संकाय के 46, विज्ञान संकाय के 28 और कृषि संकाय के 11शोधार्थियों को यह सम्मान मिला । इसी तरह वाणिज्य संकाय से 8,प्रबंध अध्ययन संकाय (पीएच.डी. एवं डी.लिट.) से 10, औषध संकाय से 4, विधि से पांच और इंजीनियरिंग संकायसे 6 तथा अनुप्रयुक्त समाज विज्ञान एवं मानविकी संकाय से 1शोधार्थी उपाधि मिलेगी। डी.लिट. (व्यावसायिक अर्थशास्त्र) की उपाधिएक पुरुष और एक महिला शोधार्थी को मिली ।दीक्षांत समारोह में 5 शिक्षकों को मिला प्रशस्ति पत्रवीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मेंउत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकोंमें इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय से डॉ. विक्रांत भटेजा, प्रबंधअध्ययन संकाय से प्रो. मानस पांडेय, विज्ञान संकाय से डॉ.सुजीत कुमार, सामाजिक विज्ञान संकाय से डॉ. जानवी श्रीवास्तवतथा विधि संकाय से डॉ. वनिता सिंह शामिल हैं। इन सभी को कुलाधिपति जी ने प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment