(जौनपुर)72 घण्टे बाद आस्वासन पर तोड़ा अनशन
- 10-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
जौनपुर 10 अप्रैल (आरएनएस )। हिंदू इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर प्रबंधक को बर्खास्त करने ,3 वर्ष के कार्यकाल को 5 वर्ष बढ़वाने तथा वहां के भ्रष्टाचार के विरोध आदि लेकर जज सिंह अन्ना 72 घंटे से अन्न्न -जल त्याग कर जांच रिपोर्ट आने के बाद समस्या हल करने के आश्वासन पर सिटी मजिस्ट्रेट ने जज सिंह अन्ना का अनशन तुड़वाया । उन्होंने कहा कि मामला सभी कोर्ट में हो जाते हैं इसलिए कलेक्टर को डायरेक्ट कोई हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं होता है । अन्ना ने कहा कि सारा खेल अधिकारी खेल करके फिर कोर्ट का जनता को रास्ता दिखा देते हैं जिससे कोर्ट में जनता भ्रमित होती रहती है और दिन-रात कोर्ट के पीछे दौडती रहती है । अधिकारियों के पीछे टहलती है और इस प्रकरण में न्याय पाने के लिए संस्थापक परिवार लाखों रुपए खर्च कर चुका है लेकिन अभी उसको न्याय नहीं मिला है अन्ना ने कहा कि हम सब हिंदू इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर में भ्रष्टाचार को समाप्त करने और संस्थापक परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपना अंतिम दम तक लड़ाई लड़ता रहूंगा ।इस संबंध में पूर्व अपर महानिदेशक राधेश्याम पायलट ने हिंदू संघर्ष मुक्ति मोर्चा संगठन बनाकर एक न्याय दिलाने का नायाब तरीका अपनाया है हम ऐसे अधिकारी को धन्यवाद देते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...