(जौनपुर)97 किलो अवैध पटाखा के साथ दो गिरफ्तार

  • 17-Oct-25 12:00 AM

जौनपुर 17 अक्टूबर (आरएनएस )। थाना जलालपुर पुलिस द्वारा 97 किग्रा 280 ग्राम अवैध पटाखा के साथ दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के निर्देशन में थाना जलालपुर पुलिस टीम व एसओजी प्रभारी त्रिवेणी सिंह मय हमराह के द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत बात कर ही रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर .शाहिद जमाल पुत्र सेराज अहमद निवासी ग्राम पुरेव थाना जलालपुर के पास से बरामदशुदा अवैध पटाखा 45 कि0ग्रा0 तथा अंकित गुप्ता पुत्र रूपनरायण गुप्ता निवासी पुरेव थाना जलालपुर के पास से बरामदशुदा अवैध पटाखा 52.किग्रा 280 ग्राम पुरेव बाजार थाना जलालपुर को बरामद कर गिरफ्तार किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment