(झरिया)तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार को धनबाद एसएसपी ने किया सम्मानित
- 17-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रशस्ति पत्र देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दींझरिया 17 दिसंबर (आरएनएस)। तीसरा थाना क्षेत्र में अमन-चैन और शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी सुमन कुमार को उनके निष्ठावान और ईमानदार कार्यों के लिए धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदीप पी. जनार्दन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सुमन कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता के बीच विश्वास कायम करने और भयमुक्त वातावरण बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता और हर कार्य को निर्भीकता व सरलता से संपन्न करने की दक्षता ने तीसरा थाना क्षेत्र को कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से एक आदर्श क्षेत्र के रूप में प्रस्तुत किया है। एसएसपी हरदीप पी. जनार्दन ने सुमन कुमार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया है। उन्होंने थाना क्षेत्र की जनता के बीच अमन और शांति बनाए रखने में जो योगदान दिया है, वह सराहनीय है।सम्मान समारोह के दौरान एसएसपी ने सुमन कुमार को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सुमन कुमार की इस उपलब्धि से न केवल पुलिस विभाग में उनका मान बढ़ा है, बल्कि क्षेत्र की जनता के बीच भी उनके प्रति सम्मान और विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। थाना प्रभारी सुमन कुमार की इस सफलता ने यह साबित किया है कि निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से किए गए कार्यों का परिणाम सदैव प्रेरणादायक होता है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र की जनता और उनके सहकर्मियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...