(झाबुआ)नाबालिग से गैंगरेप: पिस्टल की नोक पर 3 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, सभी आरोपी गिरफ्तार
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
झाबुआ 25 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले से नाबालिग बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया था। जहां कल्याणपुर के एक गांव में गरबा पांडाल में गरबा देखने पैदल जा रही आदिवासी नाबालिग बच्ची को साथ उसी के गांव के तीन युवकों ने अगवा किया फिर सुनसान जगह ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार 23 अक्टूबर को झाबुआ के कल्याणपुर के ढेबर गांव की है। जहां रहने वाली एक नाबालिग बच्ची अपने गांव के ही गरबा पंडाल में गरबा देखने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में तीनों आरोपी युवक उसे उठाकर ले गए और सुनसान जगह गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से पीडि़त को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को इसकी जानकारी दी तो उसे जान से मार देंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...