(झाबुआ)भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीणों का पुर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने स्वागत कर पार्टी की दिलाई सदस्यता

  • 06-Nov-23 12:00 AM

-भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए ग्रामीणों का पुर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने स्वागत कर पार्टी की दिलाई सदस्यता झाबुआ 6 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा क्षेत्र के पिपली पाड़ा, बिजियाडूंगरी, बावड़ीया, जुलवानिया, पीथनपुर, आदि के ग्रामीण गोपाल कॉलोनी चुनाव कार्यालय पर सैकड़ो की तादाद में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका कांग्रेस नेता आशीष भूरिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमचंद डामोर शंकर सिंह भूरिया बंटू अग्निहोत्री द्वारा भाजपा से कांग्रेस में आए सभी आगंतुको का फूलों की मालाए पहना कर दुपट्टा डालकर उनका स्वागत किया।इस मौके पर कांतिलाल भूरिया ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।भाजपा के नेता लाड़ली बहन योजना के नाम पर आमजन और ग्रामीणों को भ्रमित कर रहे हैं। कांग्रेस के वचन पत्र और कांग्रेस की घोषणाओं को घर घर पहुंचाना हम सबकी जवाबदारी है कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों में पीथमपुर के तडवी प्रेमचंद बावरिया के नूरु हटीला भरा हटीला लालची भाबोर नरसिंह हटीला बालू भाबोर मुकेश मावी बदीया भाबोर नेम भाबोर बीजू भूरिया रामू मावी दिलीप मावी अमर सिंह राकेश आदि सैकड़ो लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कैलाश बारिया गोपाल शर्मा अनसीन भाभोर रोहित हटीला आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment