(झाबुआ)मेघनगर रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

  • 01-Oct-23 12:00 AM

झाबुआ 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में आज वृद्ध दिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर पी ए थोमस ने जानकारी देते हुए बताया की शिविर में थांदला रानापुर मेघनगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध लोगों की आंखों की जांच, चश्मे का नंबर, एवं दवाई निशुल्क वितरित की गई।शिविर में 38 मरीज का परीक्षण हुआ जिसमें से 10 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए जिनका कल दिनांक 2 अक्टूबर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला शर्मा ने कहा की आज वृद्ध दिवस के अवसर पर शाल श्रीफल से तो कई जगह बहुत सारी संस्थाएं सम्मान करती है।लेकिन मानव सेवा में अक्सर तत्पर रहने वाली हमारी संस्था रोटरी क्लब व जीवन ज्योति हॉस्पिटल ने स्वस्थ सेवा देकर वृद्ध दिवस पर वृद्धों का सम्मान किया है।साथ ही इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के एवं रिजन 1 के ब्लड डोनेशन चेयरमैन डॉ किशोर नायक ने कहां कि मेघनगर में रोटरी क्लब द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा दि जाती है और जो वृद्ध दिवस को अनुठे ढ़ंग से मनाया वास्तव में एक वृद्ध व्यक्ति को इसकी आवश्यकता भी है और आगे भी रोटरी क्लब द्वारा इस तरह के शिविर आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।अभी इसी महीने रोटरी क्लब अपना एवं इनली फाउन्डेशन के तत्वावधान में बैटरी चलित यांत्रिकी कृत्रिम हाथ वाला प्रोजेक्ट भी करने वाले हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment