(झाबुआ)मेमो ट्रेन की चपेट में आने से नारायण लाल सोनी की दर्दनाक मौत
- 06-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
झाबुआ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। मेमो ट्रेन की चपेट में आने से मेघनगर निवासी श्री नारायण लाल जी सोनी उम्र 60 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मेघनगर रेलवे स्टेशन से दाहोद जाने के लिए मेमो ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से नारायण लाल सोनी की दर्दनाक मौत हो गई। सोनी जी दाहोद से अहमदाबाद परिजनों के साथ जाने वाले थे। सोनी जी की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर पोस्टमार्टम के लिए शव को पहुचाया।इनका रहा सराहनीय सहयोग जीआरपी पुलीस जोगेंद्र सिंह 280, अन्ना सिंह चौहान, सर्वे सिंह गुडिय़ा एस आई, आर पी एफ पुलिस हरिश्चंद्र मीणा, मेघनगर वार्ड नंबर 5 के पार्षद, संतोष परमार, कौशल सोनी, भाव राव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...