(टीकमगढ़)एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया श्रमदान
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दिए जाने हेतु प्रदेश सहित टीकमगढ़ जिले के सभी ग्रामों/ग्राम पंचायतों में आज एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन के निर्देषानुसार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम एवं ग्राम पंचायत में एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री ग्राम बनाने हेतु जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अवस पर समस्त नागरिकों से आव्हा्न किया गया कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि स्वरूप स्वच्छता श्रमदान हेतु अपने ग्राम में भागीदारी जरूर करें एवं अपने गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
Related Articles
Comments
- No Comments...