(टीकमगढ़)कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेष शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक रोहित काषवानी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर शर्मा ने पलेरा तहसील में ग्राम फूलपुर, पाली तथा खरगापुर तहसील में गुना एवं सरकनपुर में मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथ पर जो कमियां पाई गई हैं, उन्हें तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इसके साथ ही कलेक्टर शर्मा ने मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे रैम्स, बिजली, पानी, छाया, भवन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार खरगापुर डॉ. एके गुप्ता, पलेरा तहसीलदार डॉ. अवंतिका तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...