(टीकमगढ़)कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण में विशेष बिंदुओं की दी जानकारी

  • 29-Oct-23 12:00 AM

टीकमगढ़ 29 अक्टूबर (आरएनएस)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतदान दलों का प्रशिक्षण अशासकीय पुष्पा इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं पीजी कॉलेज टीकमगढ़ में संपन्न हुआ, जिसमें कलेक्टर शर्मा के द्वारा स्वयं विशेष बिंदुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 2319 लोगो में से 29 लोग अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।प्रशिक्षण कार्य हेतु राज स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ आरके जैन, डॉ. आजाद अहमद मंसूरी, डॉ. हरिमोहन राय, डॉ. एबी खरे एवं 70 मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 55 बूथ महिलाओं के पिंक बूथ व हर विधानसभा में 2 बूथ दिव्यांग बूथ है, जिसमें सभी दिव्यांग मतदान दल अधिकारी रहेंगे एवं पोस्टल बैलेट हेतु फॉर्म 12 नोडल अधिकारियों द्वारा भरवाया गया। प्रशिक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण पीआर त्रिपाठी, जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयक शैलेष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment