(टीकमगढ़)केले से भरा ट्रक पलटा
- 08-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 8 जुलाई (आरएनएस)।टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर भगवंतपुरा तिगैला के पास सोमवार दोपहर 3 बजे एक ट्रक हादसे का शिकार हुआ। कच्चे केलों से भरे आयशर ट्रक का कमानी पट्टा टूट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोटें आईं।घटना के समय एक हाइवा ट्राला क्रॉसिंग कर रहा था। गीली सड़क की वजह से वह किनारे धंस गया। दोनों ट्रकों के बीच से निकलने की जगह नहीं बची। इससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को पैदल चलने और बाइक निकालने में भी परेशानी हुई।स्थानीय लोगों ने दिगौड़ा पुलिस को सूचना दी। प्रधान आरक्षक अभय वर्मा, आरक्षक जगभान रजक, अमित अहिरवार और पायलेट मेहबूब खान मौके पर पहुंचे।पुलिस ने जेसीबी की मदद से फंसे हुए हाइवा को निकाला। फिर जाम में फंसे वाहनों को एक-एक कर निकाला गया। जाम की स्थिति एक घंटे से अधिक रही। इस दौरान हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Related Articles
Comments
- No Comments...