(टीकमगढ़)चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

  • 11-Jul-25 12:00 AM

टीकमगढ़ 11 जुलाई (आरएनएस)।टीकमगढ़ पुलिस ने गुरुवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आशीष यादव, प्रवेश यादव, ईसु यादव और अभिषेक यादव शामिल हैं।एएसपी सीताराम सत्या ने बताया कि थाना देहात पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष यादव को पकड़ा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि 23 मई को कलेक्ट्रेट के सामने की दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया था। इसमें सैमसंग और फेन्टोक कंपनी की एलईडी, एचपी प्रिंटर, जिंदल कूलर और एक फिंगर डिवाइस शामिल थे। इन सामानों की कीमत 25 हजार रुपए है।आरोपियों ने धारा 331(4), 305 बीएनएस से 20 बोरी गेहूं, 6 बोरी महुआ और एक टैक्सी ऑटो भी चुराया था। इस सामान की कीमत ढाई लाख रुपए है। इसके अलावा 5-6 जुलाई की रात को अस्पताल चौराहे के पास स्थित मेडिकल दुकान से भी चोरी की थी।पकड़े गए आरोपियों में आशीष यादव (25 वर्ष) मजरा पहाड़ी खुर्द, प्रवेश यादव (22 वर्ष) मजरा पहाड़ी खुर्द, ईसु यादव (20 वर्ष) मजरा पहाड़ी खुर्द और अभिषेक यादव (20 वर्ष) हीरानगर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग टीकमगढ़ के अन्य थाना क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment