(टीकमगढ़)जिला अस्पताल में गुटखा खाने वाले 17 लोगों पर की गई चालानी कार्यवाही, वसूले गए रु 850

  • 11-Oct-23 12:00 AM

टीकमगढ़ 11 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रबंधन ने गुटखा खाने वाले 17 लोगों पर चलानिक कार्यवाही की चालानी कार्यवाही में 850 रुपए वसूले गए बताया गया कि जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और मरीजों के साथ उनके अटेंडर भी जिला अस्पताल में मौजूद रहते हैं अधिकांश लोग मुंह में गुटखा चबाते हुए और अस्पताल की दीवारों पर गुटखा थूक ते हुए नजर आते हैं इसी के चलते अस्पताल प्रबंधन सख्त हुआ लगातार वार्ड में एवं अस्पताल के गेट पर गार्ड के द्वारा रेगुलर चेकिंग की जा रही है। रात्रि में भी गार्ड की टीम द्वारा गस्त की जाती है एवं गुटखा नशीले पदार्थों को चेक किया जाता है। जिसका नतीजा आज टीम के द्वारा बोर्ड में चेकिंग की गई तो काफी कम संख्या में लोग गुटखा खाते हुए पाए गए और जो लोग गुटखा तंबाकू खाते हुए पाए गए उन लोगों पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से चालानी कार्रवाई की गई आज 17 लोगों के ऊपर चलानी करवाई की गई है कार्यवाही के दौरान आरएमओ डॉक्टर डी एस भदोरिया मैनेजर डॉक्टर अंकुर साहू, डाक्टर वरदुत्त जैन, सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज सद्दाम खान और गार्ड शैलेंद, विशाल, विवेक मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment