(टीकमगढ़)जिला जेल टीकमगढ़ में विष्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • 10-Oct-23 12:00 AM

टीकमगढ़ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में आज जिला जेल टीकमगढ़ में विष्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ विनोद कुमार पाटीदार एवं बृजेंद्र सिंह भदौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, टीकमगढ़ ने उपस्थित बंदियों को बताया कि आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान तनाव, अवसाद, ंिचंता और अनिंद्रा जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन कोई भी इस पर खुलकर बात नहीं करता है। आमतौर पर लोग अनदेखी ही कर देते हैं। हालांकि वे कई तरह की मानसिक बीमारियोंं से ग्रस्त होते हैं। का कहना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कौन है, मेंटल हेल्थ सभी लोगों के लिए एक बुनियादी मानव अधिकार है इसलिए दुनियाभर में मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाने और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के सपोर्ट देने के प्रयास में हर साल 10 अक्टूबर को विष्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। साथ ही बताया कि हर जरूरतमंद व्यक्ति विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकारी है, जेल में अभिरक्षित बंदीगण को विधिक सहायता का लाभ प्राप्त करना चाहिए।इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, जेल अधीक्षक प्रतीक जैन, उपाधीक्षक जिला जेल टीकमगढ़ ए.के. शुक्ल, जेल स्टाफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment