(टीकमगढ़)जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी की उपस्थित में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चैहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे, एसडीएम जतारा लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेकटर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपाश्री गुप्ता, सहायक जनसंपर्क अधिकारी शेफाली तिवारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के आम निर्वाचन का कार्यक्रम आज घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि 21 नवम्बर, नाम निर्देषन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, नाम निर्देषन की संवीक्षा की तिथि 31, नाम निर्देषन वापसी की तिथि 2 नवम्बर, मतदान की तिथि 17 नवम्बर तथा मतगणना की तिथि 3 दिसम्बर 2023 घोषित किया गया है। इसके साथ ही बैठक में राजनैतिक दलों को आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994, जिला स्तर पर निर्धारित रेट चार्ट, प्रचार प्रसार हेतु निर्धारित की गई ईव्हीएम की सूची, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 की प्रति, समाचार पत्र/चैनल में विज्ञापन हेतु निर्धारित दरों की प्रति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...