(टीकमगढ़)जिले में 18 आदतन अपराधी जिला बदर घोषित
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 27 अक्टूबर (आरएनएस)। टीकमगढ़ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवधेष शर्मा ने पुलिस अधीक्षक रोहित काषवानी की अनुशंसा पर 17 आदतन अपराधियों को छ:-छ: माह तथा एक अपराधी को 3 माह की अवधि के लिए जिला बदर घोषित किया है।तदनुसार अंकित यादव तनय सुन्दर यादव निवासी ग्राम हथेरी थाना मोहनगढ़, प्रदीप जोगी पिता ओमप्रकाष जोगी उम्र 25 साल निवासी पैतपुरा थाना चंदेरा, ज्योतिष गुप्ता पिता गौरीषंकर गुप्ता उम्र 33 साल निवासी जैन मंदिर के पास लिधौरा थाना लिधौरा, रवि उर्फ रविकान्त अहिरवार पिता रामदयाल अहिरवार निवासी उदयपुरा थाना जतारा, दीपेन्द्र सिंह उर्फ दीपू उर्फ नन्ना पिता जितेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 21 साल निवासी ग्राम जेवर थाना चंदेरा, राकेष उर्फ बल्लु पिता षिखरचन्द्र जैन उम्र 48 साल निवासी बड़ागांव थाना बड़ागांव, बालकेष उर्फ बालकिषन तनय बाबू लोधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम गर्रोली थाना कुड़ीला, घन्सु उर्फ घनष्याम लोधी पिता भगवानदास लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम दलुपुरा थाना लिधौरा, बसंतीराजा उर्फ सतेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 48 साल निवासी ग्राम भेलसी थाना बल्देवगढ़, विमल उर्फ भोलू यादव पिता ईष्वरदीन यादव उम्र 42 साल निवासी बैरवार थाना जतारा, गजेन्द्र सिंह बुन्देला पिता रावराजा सिंह बुन्देला उम्र 25 साल निवासी ग्राम सैराई थाना दिगौड़ा, रंजीत यादव तनय घनीराम यादव निवासी ग्राम इकबालपुरा थाना मोहनगढ़, विक्की उर्फ कपिल तनय सत्येन्द्र बाल्मीक निवासी हरिजन बस्ती बाहरकोट टीकमगढ़ थाना कोतवाली, रावराजा पिता प्यारे राजा ठाकुर उम्र 45 साल निवासी वन्ने बुजुर्ग थाना पलेरा, शंकर यादव पिता प्रेमलाल यादव निवासी बड़घाट थाना बल्देवगढ़, घनेन्द्र प्रजापति तनय सियाराम प्रजापति उम्र 25 साल निवासी उदयपुरा थाना जतारा तथा राघवेन्द्र सिंह उर्फ रावराजा पिता गोविन्द्र सिंह परमार उम्र 45 साल निवासी ग्राम तिंदारी थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने तथा छ: माह की अवधि में इन जिलों की राजस्व सीमाओं में लौटकर प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है।इसी प्रकार दषरथ चैरसिया पिता रामदयाल चैरसिया उम्र 42 साल निवासी बल्देवगढ़ थाना बल्देवगढ़ जिला टीकमगढ़ को 3 माह की अवधि के लिये समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने तथा इस अवधि में इन जिलों की राजस्व सीमाओं में लौटकर प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...