(टीकमगढ़)ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

  • 08-Nov-23 12:00 AM

टीकमगढ़ 8 नवंबर (आरएनएस)। शहर के कृषि उपज मंडी रोड पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया। घटना में मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव निवासी जयपाल सिंह बघेल घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।पुलिस ने बताया कि कृषि उपज मंडी रोड पर ढोंगा ग्राउंड के पास एमपी 09 एचएच 3261 नंबर ट्रक ने बाइक से जा रहे शिवराजपुर गांव निवासी जयपाल सिंह बघेल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण हुआ कि जयपाल की बाइक ट्रक में फंस गई और उसके पैर में फैक्चर हो गया। घटना के काफी देर तक गंभीर हालत में पीडि़त सड़क पर पड़ा रहा। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जयपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके पैर में प्लास्टर चढ़ाकर उपचार शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस में ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक अख्तर खान नामक व्यक्ति का है। घटना के बाद उसका चालक मौके से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment