(टीकमगढ़)तंत्र-मंत्र और मौत! पूजा पाठ में शामिल 2 लोगों की गई जान, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासाज्

  • 01-Oct-24 12:00 AM

टीकमगढ़ 1 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में तंत्र-मंत्र का बोलबाला है. जहां 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. उनका मनाना है कि तंत्र-मंत्र कारण उनकी मौत हुई है. जबकि पुलिस ने मौत का कारण कुछ और ही बताया है.जानकारी के मुताबिक, यह घटना पलेरा थाना क्षेत्र के बखतपुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि करीब 15 दिन पहले गांव के पांच लोगों ने रात में पूजा-पाठ की थी. जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद शाम होते ही पूरे इलाके में सन्नाटा पसर जाता है. लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं. बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है.इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची और चौपाल लगाई. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि मौत का कारण कोई तांत्रिक क्रिया नहीं बल्कि बीमारी थी. पुलिस ने ग्रामीणों को उनकी मौत का कारण डेंगू और हड्डी का बुखार बताया. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो किसी भी बीमारी के लिए सरकारी अस्पताल में इलाज कराए.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment