(टीकमगढ़)निर्वाचन के समस्त कार्य तय समय सीमा में पूर्ण करें: जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 13 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु नियुक्त नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर शर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की संबंधित नोडल अधिकारियों को तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने निर्देशित किया कि निर्वाचन के समस्त कार्यों के लिए समय सीमा तय होती है। इसलिए सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में सुनिश्चित करें। आपने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे है, सभी नोडल अधिकारी इन निर्देशों का अध्ययन करें तथा उनका पालन सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने कहा कि संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत लगातार कार्यवाहियां जारी रहेंगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जिला प्रमुख यह सुनिश्चित कर लें कि उनके अधीनस्थ कार्यालयों में भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाये। उन्होंने स्वीप प्लान को और अधिक प्रभावी तथा आकर्षक बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत प्रचार-प्रसार व्यवस्थित हो।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्रिटिकल, बर्नरेबिल तथा लो वोटर, टर्न आउट, वाले मतदान केंद्रों में माइक्रो स्तर तक मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को निरंतर जारूकता अभियान चलाकर जागरूक करें।इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवीत कुमार धुर्वे, रिटर्निंग ऑफिसर 43-टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, रिटर्निंग ऑफिसर 44-जतारा, लोकेन्द्र सिंह सरल, रिटर्निंग ऑफिसर 47- खरगापुर विजय कुमार सेन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपाश्री गुप्ता, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...