(टीकमगढ़)नोमिनेशन में अभ्यर्थी सहित अधिकतम 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी: जिला निर्वाचन अधिकारी
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 17 अक्टूबर।(आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेष शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग आफिसरों एवं सहायक रिटर्निग आफिसरों तथा तकनीकी दलों को नाम निर्देशन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान नाम निर्देशन की विधानसभावार जमा किये की जानकारी प्रदाय की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा रिटर्निग आफिसरों एवं सहायक रिटर्निग आफिसरों तथा तकनीकी दलों को नाम निर्देशन की आवश्यक प्रारूप तैयार करने, नाम निर्देशन के दौरान सावधानी बरतने के विभिन्न पहलूओं पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही कलेक्टर शर्मा के द्वारा भी नाम निर्देशन पत्रों की संबीक्षा, प्रतीक आवंटन के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी सभी के साथ साझा की। ज्ञातव्य है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि 21 अक्टूबर, नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि 31 अक्टूबर तथा नाम निर्देशन वापसी की तिथि 2 नवम्बर है।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 में नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित केवल 5 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार रिटर्निंग आफीसर कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में केवल तीन वाहनों का उपयोग कर सकेंगे। आयोग ने 100 मीटर की परिधि को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया है। अभ्यर्थी तथा 4 अन्य अधिकृत व्यक्तियों को ही नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रवेश दिया जायेगा। कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 33 की उपधारा 6 के अधीन एक ही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा उसकी ओर से अधिकतम केवल 4 नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्र के साथ निर्धारित निक्षेप राशि तथा घोषणा पत्र दाखिल करना आवश्यक होगा।इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम जतारा लोकेन्द्र सिंह सरल, उप जिला निर्वाचन एवं डिप्टी कलेक्टर दीपाश्री गुप्ता, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे, रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम बल्देवगढ़ विजय कुमार सेन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर, नाम निर्देषन में नियुक्त कर्मचारियों सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...