(टीकमगढ़)मतदाता जागरूकता हेतु जिले में स्वीप गतिविधियों को और सघन किये जाने हेतु बैठक आयोजित
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 13 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवीन कुमार धुर्वे की उपस्थिति में आज विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु जिला स्तर पर स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियों के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण के लिये बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु नियुक्त अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ धुर्वे ने निर्देषित किया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु जिले में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जायें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को निरंतर जारूकता अभियान चलाकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिले के स्वीप प्लान अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को और अधिक सघनीकृत करने एवं अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिये वातावरण निर्मित करें, इस हेतु इन गतिविधियों को और अधिक बढ़ाया जाये। उन्होंने निर्देषित किया कि जिले में स्वीप कार्ययोजना अनुसार नियत गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायें।
Related Articles
Comments
- No Comments...