(टीकमगढ़)महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में जिला न्यायालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़।(आरएनएस)।प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष, टीकमगढ़ के मार्गदर्षन में आज महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा है एवं गार्बेज फ्री इंडिया अभियान के अंतर्गत आज जिला न्यायालय परिसर टीकमगढ़ में न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायालय टीकमगढ़ के न्यायाधीषगण एवं कर्मचारीगण द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान दिया गया तथा न्यायाधीषगण ने स्वच्छ भारत का संदेष देकर कर्मचारीगण को ग्रीन व क्लीन शहर बनाए रखने की अपील की गई। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला न्यायालय परिसर में मनोज कुमार, प्रथम जिला न्यायाधीष टीकमगढ़, प्रणयदीप ठाकुर द्वितीय जिला न्यायाधीष टीकमगढ़, प्रदीप सोनी रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट, अमित निगम जे.एम.एफ.सी. टीकमगढ़, संगम सिंह जे.एम.एफ.सी. टीकमगढ़, कविता संगम सिंह प्रधान मजिस्टेऊट किषोर न्याय बोर्ड टीकमगढ़, नूतन रावते जे.एम.एफ.सी. टीकमगढ़ एवं प्रषिक्षु न्यायाधीषगण टीकमगढ़, श्याम बाबू भार्गव प्रषासनिक अधिकारी, अंकित खरे जिलाध्यक्ष टीकमगढ़, दिनेष सोनी जिला नाजिर, गोविन्द सेन नायब नाजिर एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...