(टीकमगढ़)रेत चोरी रोकने पहुंचे वन अमले पर माफियाओं का हमला
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 24 जुलाई (आरएनएस)।।(आरएनएस)। मधुवन वन क्षेत्र की बड़माडई बीट में बुधवार दोपहर 12 बजे अवैध रेत खनन रोकने पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों पर खनिज माफियाओं ने हमला कर दिया।मंगलवार रात खनन माफिया वन भूमि से रेत का अवैध खनन कर रहे थे, इस दौरान उनका ट्रैक्टर मिट्टी में फंस गया। जिसके बाद वह उसे वहीं छोड़कर भाग गए। बुधवार सुबह वन विभाग की टीम को मामले की सूचना मिली जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर निकालकर जब्त किया।टीम जब ट्रैक्टर को वन विभाग ले जा रही थी, तभी बाइक पर सवार एक दर्जन माफिया वहां पहुंच गए। माफियाओं ने वन कर्मियों से मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली छीनकर ले गए।इस घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोतवाली पहुंचे और एक दर्जन माफियाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।वन विभाग के रेंज ऑफिसर सौरभ जैन ने बताया कि विभाग की जांच में सुरक्षा श्रमिक महेंद्र सिंह ठाकुर की संलिप्तता सामने आई है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है और पुलिस में भी रिपोर्ट दी गई है।साथ ही कहा कि अवैध खनन के मामलों में विभाग सख्त रुख अपनाएगा और किसी भी दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा, चाहे वह विभाग का कर्मचारी ही क्यों न हो। घटना के दौरान आरोपियों का वीडियो भी बनाया है।फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच जारी है और रेत माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर की प्रक्रिया प्रचलन में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...