(टीकमगढ़)विधायक हरिशंकर खटीक ने काफिला रुकवाकर की घायल की मदद

  • 21-Jul-25 12:00 AM

टीकमगढ़ 21 जुलाई (आरएनएस)। जिले के जतारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। वह सड़क पर पड़ा हुआ था। इसी दौरान ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का काफिला वहां से गुजरा।बारिश के समय सड़क पर पड़े व्यक्ति को देखकर विधायक ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया।समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से युवक का इलाज शुरू हो सका। वर्तमान में उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।हादसे में घायल युवक जतारा थाना क्षेत्र के बैरवार गांव का निवासी है। विधायक हरिशंकर ने बताया कि घायल युवक का नाम अजय आदिवासी है। रात में बाइक से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना थाना पुलिस को भी दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment