(टीकमगढ़)शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगल भवन में वार्ड सभा आयोजित
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 2 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शोभाराम रोशन के निर्देशन में महात्?मा गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगल भवन टीकमगढ़ में संस्?था प्रभारी के नेत़त्?व में जन आरोग्?य समिति की बैठक का आयोजन आयोजित किया गया।बैठक में मुख्?य रूप से यूपीएचसी मंगल भवन टीकमगढ़ में आयुष्?मान भवरू कार्यक्रम के अंतर्गत किये जा रहे विभिन्?न कार्यो आभा आईडी का महत्त्व एनसीडी, टीबी, सिकल सेल स्क्रीनिंग एनीमिया,टीकाकरण,के लिए जागरूकता लाने पर विस्?तार से चर्चा की गई। जन आरोग्?य समिति के समस्?त सदस्?यगण एवं महिला आरोग्?य समितियो सभी पदाधिकारी के साथइस अवसर क्षेत्रीय पार्षद एवं जन आरोग्?य समिति की अध्?यक्ष अर्बन हेल्थ सेंटर स्?टाफ सहित अर्बन एएनएम उपस्थित रहे। संस्?था प्रभारी के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...