(टीकमगढ़)सरकारी स्कूल में निकला कोबरा

  • 25-Jul-25 12:00 AM

टीकमगढ़ 25 जुलाई (आरएनएस)। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2 में गुरुवार को कोबरा सांप निकला। स्कूल के चपरासी ने सांप को देखते ही स्कूल स्टाफ को जानकारी दी। प्राचार्य एनडी अहिरवार ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया।सूचना मिलते ही वन रक्षक दीपेश प्रजापति मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया। स्कूल के शिक्षक करीम खां ने बताया कि स्कूल की पिछली बिल्डिंग के बगल में स्टोर रूम है। चपरासी जब वहां पहुंचा तो उसे सांप दिखाई दिया।सुरक्षा के लिए बच्चों को पीछे के क्लास रूम की ओर जाने से रोक दिया गया। वन रक्षक ने स्टिक से सांप को आंगन की ओर निकाला। फिर उसे सुरक्षित तरीके से पकड़कर कपड़े की थैली में रखा।वन रक्षक दीपेश प्रजापति ने बताया कि यह काले रंग का कोबरा था। कोबरा काले, गहरे भूरे से लेकर पीले-सफेद तक विभिन्न रंगों में पाए जाते हैं। इनकी गर्दन में विशेष मांसपेशियां और पसलियां होती हैं।खतरा महसूस होने पर कोबरा अपने शरीर को ऊपर उठाकर, फन फैलाकर और जोर सेफुफकारते हैं। रेस्क्यू के दौरान भी कोबरा ने कई बार फुफकार लगाई। वनरक्षक ने सांप को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग के जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment