(टीकमगढ़)हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ 15 अक्टूबर (आरएनएस)।थाना लिधौरा के अपराध क्रमांक 97/ 20 धारा 302 ताहि में आरोपी जगदीश कुशवाहा तनय मुन्ना कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सतगुवां द्वारा मृतक कल्लू कुशवाहा की जमीनी रंजिश पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। उक्त मामले की विवेचना उपनिरीक्षक हिमांशु भिंडिया द्वारा की गई। मामले का विचारण माननीय अपर सत्र न्यायाधीश एमडी रजक के यहां चलाए मामले की पैरवी शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक रतन सिंह ठाकुर द्वारा की गई। माननीय न्यायालय द्वारा मामले के आरोपी जगदीश कुशवाहा को उक्त अपराध में दोषी पाए जाने पर धारा 302 ताहि अंतर्गत आजीवन कारावास की सजा एवं ?10000. की अर्थदंड से दंडित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...