(टीकमगढ़) हम सभी को मिलकर स्वच्छ और सुंदर टीकमगढ़ बनाना है: केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 1 अक्टूबर (आरएनएस)। केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने प्रात: स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत रेल्वे स्टेशन तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र टीकमगढ़ में श्रमदान किया। इसके साथ केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने अतिथियों के साथ पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसडीएम टीकमगढ़ संजय दुबे,उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:षक्तजन कल्याण विभाग आरके पस्तोर सहित संबंधित अधिकारियों तथा स्थानीयजन उपस्थित रहे।केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने टीकमगढ़ नगर में रेलवे स्टेषन तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में झाडू लगाकर स्वच्छता ही सेवा-2023 अभियान अंतर्गत श्रमदान किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने टीकमगढ़ को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता ध्यान रखें। जिस प्रकार हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं, उसी प्रकार अपने आस-पड़ोस, मोहल्ले, वार्ड और नगर को भी स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ टीकमगढ़, स्वच्छ प्रदेश और स्वच्छ भारत हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसमें हर प्रयास मायने रखता है। हमारा भारत स्वच्छ हो, इसके लिए हम सभी को वर्ष में 100 घण्टे और हफ्ते में दो घण्टे स्वच्छता के लिए देना चाहिए।ज्ञातव्य है कि स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दिए जाने हेतु प्रदेश सहित टीकमगढ़ जिले के सभी ग्रामों/ग्राम पंचायतों में एक अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...