(टीकमगढ़)9 आदतन अपराधी जिला बदर घोषित
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ 12 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवधेष शर्मा ने पुलिस अधीक्षक रोहित काषवानी की अनुषंसा पर 9 आदतन अपराधियों को छ:-छ: माह की अवधि के लिए जिला बदर घोषित किया है।तदनुसार सोनी लोधी पिता स्वामी लोधी उम्र 25 साल निवासी ग्राम सापौन थाना बड़ागांव, मुन्नु उर्फ मुनउआ पिता बूला नट उम्र 35 साल निवासी हीरानगर बाबरी थाना देहात, देषराज यादव पिता राजाराम यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम मौखरा थाना बड़ागांव, हरगोविन्द लोधी तनय दयाराम लोधी उम्र 28 साल निवासी हनुमान सागर थाना कोतवाली, सोवरन सिंह उर्फ रण्डो राजा पिता षिवराज सिंह ठाकुर उम्र 38 साल निवासी गुना थाना खरगापुर, मंगल उर्फ रंजीत चौरसिया पिता कस्सी चौरसिया निवासी चंदेरा थाना चंदेरा, जित्तू उर्फ जितेन्द्र बाल्मीक तनय संतोष बाल्मीक उम्र 28 साल निवासी बाहरकोट टीकमगढ़ थाना कोतवाली, रामजी उर्फ अजय राजा पिता जगपाल सिंह बुन्देला उम्र 28 साल निवासी ग्राम नयागांव थाना बल्देवगढ़, पप्पू उर्फ प्रताप अहिरवार पिता भजनलाल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी मैदवारा थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ को छ:-छ: माह के लिये जिला टीकमगढ़ एवं समीपवर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने तथा इस अवधि में इन जिलों की राजस्व सीमाओं में लौटकर प्रवेष नहीं करने का आदेष दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...