(टीकमगढ़/छतरपुर) कांग्रेस सरकार आई तो न लाड़ली रहेगी न बहना : सीएम शिवराज

  • 03-Nov-23 12:00 AM

टीकमगढ़/छतरपुर,03 नवम्बर (आरएनएस)। टीकमगढ़ में मानस मंच पर गत दिवस आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोळान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कहा कि मप्र में हमने कई कल्याणकारी योजनाएं चालू की हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा। लड्डू के चार हजार रुपये और अंतिम संस्कार के लिए पाँच हजार रुपये भी नहीं दिए जाएंगे। कांग्रेस की सरकार आई तो न रहेगी लाड़ली और न रहेगी बहना। गत दिवस मुख्यमंत्री ने मोहनगढ़ और छतरपुर के नौगांव में भी जनसभा को संबोधित किया। सीएम चौहान ने टीकमढ़ में कांग्रेस प्रत्यशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला पर तंज कसते हुए कहा कि हमें ऐसे व्यक्ति को अपने क्षेत्र की विधायक नहीं देनी है, जिसके घर दूसरे प्रदेश की पुलिस उन्हें ढूंढने के लिए आए। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही कांग्रेस प्रत्याशी के घर असम पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। उनके पुत्र शावस्त सिंह बुंदेला को धोखाधड़ी के एक मामले में असम पुलिस ने आरोपित बनाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment