(टोहना)पीएमश्री स्कूल में सर्द मौसम में टाट-पट्टी पर बैठकर पढऩे को मजबूर बच्चे

  • 03-Dec-24 12:00 AM

टोहना 3 दिसंबर (आरएनएस)। जाखल में पीएमश्री स्कूल के भवन पर भले ही 4 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर बनाया गया हो, लेकिन अभी भी छात्राओं के बैठने के लिए बेंच सुविधा नहीं है। सर्दी में जमीन पर बैठने के कारण छात्राओं में सरकार और शिक्षा विभाग के प्रति रोष है।छात्राओं ने बताया कि सर्दी के मौसम में नीचे बैठकर पढऩा काफी मुश्किल होता है। क्लास में डिजिटल ब्लैकबोर्ड उंचाई पर होने के कारण उन्हें ठीक से दिख भी नहीं पाता। छात्राओं ने कहा कि लंबे समय तक जमीन पर बैठे रहने से शरीर में दर्द भी रहने लगता है। छात्राओं ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द उन्हें बैंच मुहैया करवाएं जाए ताकि वे अपनी पढ़ाई सुचारु रुप से कर सकें।स्कूल प्रिंसिपल राम मेहर ने कहा कि बच्चे सर्दी के मौसम में नीचे बैठने पर मजबूर हैं। स्कूल की तरफ से बैंचों की डिमांड भेजी हुई है। उन्हें आशा है कि बच्चों की समस्या का जल्द समाधान हो जायेगा। वहीं स्कूल टीचर ज्योत्सना ने कहा कि सर्दी के मौसम में नीचे बैठने से बच्चे बीमार हो जाते हैं। बच्चों को पढऩे में काफी दिक्कत होती है। प्रदेश सरकार से गुजारिश है कि बच्चों की इस समस्या का समाधान किया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment