(टोहाना)18 दिसंबर से सीएम सैनी करेंगे प्रदेश का धन्यवादी दौरा

  • 16-Dec-24 12:00 AM

टोहाना 16 दिसंबर (आरएनएस)। 18 दिसंबर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं का धन्यवाद दौरा करेंगे। सीएम सैनी प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर जनता का आभार जताएंगे। यह बात हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में कही।बता दें कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी टोहाना की श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 18 दिसंबर से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं का धन्यवाद दौरा करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा गौशालाओं के उत्थान और संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही है, जिसका लाभ प्रदेश की सभी गौशाला को मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के उत्थान को लेकर कार्य कर रही है ताकि प्रदेश की जनता खुशहाल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment