(डबरा) महाराज, डबरा को जिला बना दो भले आगे टिकट मत देना : इमरती

  • 19-Oct-23 12:00 AM

डबरा,19 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज आप डबरा को जिला बना दो, भले ही आगे मुझे टिकट मत देना। मैं इसके बाद अपनी राजनीति खत्म कर दूंगी। वे गत दिवस डबरा में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थी। इमरती देवी ने मंच से कहा कि महाराज, मेँ तो नाम के लिए मरती हूं। मैं आपका और आपका नाम करना चाहती हूं। इमरती देवी की बात सुन सभी अवाक रह गए। गौरतलब है कि प्रदेश भर में गत दिवस भाजपा के वरिष्ठ सम्मेलन शुरु हो गए हैं। इसी क्रम में 51 परसेंट बूथ शेयरिंग पर फोकस करने के लिए भाजपा ने डबरा विधानसभा क्षेत्र का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था। इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थे। उन्होंनेक बूथ प्रभारी कार्यकताओं एवं केंद्र प्रभारी से चर्चा की। इस दौरान सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र में विकास और प्रगति सबसे मजबूत स्तंभ है तो पोलिंग बूथ सेनापतियों का स्तंभ है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment