
(डोंगरगढ़) बाबा साहेब अंबेडकर के पोस्टर पर कीचड़ फेंकने से नाराज़ बौद्ध समाज ने किया चक्काजाम
- 12-Jul-25 12:39 PM
- 0
- 0
डोंगरगढ़, 12 जुलाई (आरएनएस)। डोंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 8, बधिया टोला में शुक्रवार रात एक आपत्तिजनक घटना हुई, जिसने स्थानीय लोगों को आक्रोशित कर दिया। अज्ञात व्यक्ति ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के हाल ही में लगाए गए पोस्टर पर कीचड़ और गोबर फेंक दिया। यह खबर शनिवार सुबह फैलते ही बौद्ध समाज के लोग भारी संख्या में सड़क पर उतर आए और विरोध में चक्काजाम कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बाबा साहेब का यह अपमान बर्दाश्त से बाहर है और जब तक दोषी की गिरफ्तारी नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि समाज में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और पानी डालकर पोस्टर को साफ किया। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी और आरोपी की पहचान कर उसे सजा दिलाई जाएगी।
करीब दो घंटे तक चक्काजाम चला, जिसके बाद अधिकारियों के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। हालांकि, घटना के बाद से वार्ड में तनाव का माहौल बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...