
(डोंगरगांव) चोरी के दो प्रकरणों का सातिर चोर गिरफ्तार
- 14-Sep-25 02:19 AM
- 0
- 0
डोंगरगांव, 14 सितंबर (आरएनएस)। डोंगरगांव शहर से दोपहिया वाहन एवं सोने के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी चन्द्रभान। वैष्णव पिता डब्लू दास वैष्णव, उम्र 27 साल, निवासी बोधीटोला डोंगरगांव हुआ गिरफ्तार। पूर्व में भी थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा धारा, 25,27 आम्र्स एक्ट में भेजा गया था रिमांड पर दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर। विवरण - प्रार्थिया केमेश्वरी रावटे पिता कस्तुराम रावटे, उम्र 26 साल, निवासी ग्राम खैरवाही पो0 नर्राटोला, थाना डौडी, जिला बालोद (छ0ग0) वर्तमान पता नांदिया चाल वार्ड नं. 15 डोंगरगांव, द्वारा दिनांक 23.07.2025 अपने घर नांदिया चाल डोंगरगांव से सोने का चैन वजनी 4.660 ग्राम, सोने का अंगुठी वजनी 2.130 ग्राम, सोने का छल्ला वजनी 1.290 ग्राम एवं एक पेन ड्राईव कुल किमती 41500/- रूपये चोरी होने की, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 236/2025 धारा 303(2),331(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वही दूसरे प्रकरण के प्रार्थिया श्रीमती संतोषी सोरी पति स्व0 चंद्रदेव सोरी उम्र 45 साल निवासी साकेत धाम के पास मटिया रोड जिला राजनांदगांव, द्वारा दिनांक 01.09.2025 को अपने घर के आंगन मे रखे ञ्ज1ह्य छ्वह्वश्चद्बह्लद्गह्म् क्रमांक ष्टत्र08क्चश्व8253 कीमती करीबन 50,000/-रूपये की चोरी होने कि, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 287/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी चन्द्रभान वैष्णव को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन एवं सोने के आभूषण चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी चन्द्रभान वैष्णव को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की ञ्ज1ह्य छ्वह्वश्चद्बह्लद्गह्म् क्रमांक ष्टत्र08क्चश्व8253 कीमती करीबन 50,000/-रूपये एवं सोने का चैन, सोने की अंगुठी एवं सोने का छल्ला कीमती 41,500/-रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी डोंगरगांव, उप निरीक्षक वीरेन्द्र मनहर, लाभाराम धु्रव, आरक्षक चन्द्रकांत सोनी, गौरव शेण्डे, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...