(डोमचांच)तालाब में डूबने से एक युवक की मौत
- 18-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
डोमचांच,18 नवंबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान शिवसागर निवासी समीर अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी के रूप में की गई है। मिली जानकारी अनुसार शनिवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने शिवसागर तालाब में एक शव को तैरता देख शोर किया, जिसके बाद देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ तालाब के सपीप इक_ा हो गई। वहीं युवक की मौत की खबर से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं इस संबंध में मृतक युवक का भाई समशेर आलम ने कहा कि उसका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था जो बीते गुरुवार से घर से रात 12:30 बजे निकल गया और उसके बाद घर वापस नही आया। हमलोगों ने काफी खोज-बीन की लेकिन कुछ पता नही चला। जिसके बाद शनिवार को हमलोग डोमचांच थाने में सूचना देने जा ही रहे थे कि अचानक उसके तालाब में डूबे हुए होने सूचना मिली। वहीं घटना की सूचना पाकर डोमचांच थाना पुलिस घटनास्थल पर पंहुचकर शव को निकालने का प्रयास करने लगी और कुछ देर में शव को बाहर निकालकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...