(तलगडिय़ा)कीर्तन गायक मदनदास वैष्णव का असमय निधन, वैष्णव समाज में शोक की लहर

  • 15-Jul-25 12:00 AM

तलगडिय़ा 15 जुलाई (आरएनएस)। चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बाटबिनोर पंचायत से जुड़े कीर्तन संप्रदाय के उभरते हुए युवा कलाकार मदनदास वैष्णव का सोमवार की शाम असमय निधन हो गया। मात्र 25 वर्ष की अल्पायु में इस कलाकार के असमय निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।मदनदास वैष्णव रसराज कीर्तन दल के सदस्य थे और वे कीर्तन गायन के साथ-साथ तबला, करताल और बांसुरी जैसे वाद्ययंत्रों में भी दक्ष थे। उनकी प्रतिभा को न केवल झारखंड बल्कि पश्चिम बंगाल के कीर्तन समुदाय में भी विशेष सम्मान प्राप्त था। उनके निधन पर युवा कीर्तन सम्राट परमेश्वरदास वैष्णव ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि मदनदास जैसे उभरते कलाकार का जाना कीर्तन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह वास्तव में प्रेरणास्पद है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा चायका गांव निवासी मदनदास वैष्णव का निधन उनके पैतृक निवास पर हुआ। वे अपने पीछे डेढ़ वर्षीय पुत्र और परिजनों को छोड़ गए हैं। उनकी श्रद्धांजलि सभा में आसपास के सभी प्रमुख कीर्तन गायक, वादक और समाजसेवी उपस्थित हुए और गमगीन माहौल में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभी ने कहा कि मदनदास वैष्णव की कमी की पूर्ति लंबे समय तक नहीं हो सकेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment