(दंतेवाड़ा) अभ्यर्थियों के सरकारी देय के विषय में सूचना का हुआ प्रकाशन
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
० अभ्यर्थियों ने शपथ पत्र में दी है किसी भी प्रकार की सरकारी देयता शेष नहीं होने की जानकारीदन्तेवाड़ा, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 के अंतर्गत निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा शपथ पत्र प्रारूप 26 के आईटम (3) क (द्बद्बद्ब) में प्रस्तुत शासकीय देयों का प्रकाषन कर दिया गया है। इसमें निर्वाचन के लिये नामांकन दाखिल करने वाले 7 अभ्यर्थियों ने अपने शपथ पत्र में किसी भी प्रकार की सरकारी देयता शेष नहीं होने की जानकारी दी है। जिसके तहत श्री केशव नेताम बहुजन समाज पार्टी, श्री चैतराम अटामी भारतीय जनता पार्टी, श्री छविंद्र कर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री बल्लू राम भवानी आम आदमी पार्टी, बेला तेलाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.), श्री भीमसेन मंडावी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया तथा श्री अमूलकर नाग निर्दलीय द्वारा अपने शपथ पत्र में विभिन्न सरकारी विभागों को सरकारी आवास, भाटक, विद्युत प्रभार, जल प्रभार, टेलीफोन प्रभार एवं अन्य तत्वों की आपूर्ति सहित अन्य सरकारी यातायात वायुयान या हेलीकॉप्टर तथा अन्य सरकारी देयता शून्य उल्लेखित किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...