
(दंतेवाड़ा) इंद्रावती नदी में डोंगी पलटने से एक लापता, एक फंसा, रेस्क्यू जारी
- 09-Jul-25 10:38 AM
- 0
- 0
दंतेवाड़ा, 09 जुलाई (आरएनएस)। जिले से होकर बहने वाली इंद्रावती नदी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक छोटी लकड़ी की डोंगी (नाव) पलट गई, जिससे एक व्यक्ति लापता हो गया है, जबकि दूसरा व्यक्ति नदी के बीच चट्टानों में फंसा हुआ है। यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के अनुसार, मंगनार गांव के रहने वाले ग्रामीण अपनी डोंगी से बोधघाट बाजार गए थे। लौटते समय इंद्रावती और गुडरा नदी के संगम स्थल पर तेज बहाव के कारण उनकी डोंगी पलट गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डोंगी में कुल कितने लोग सवार थे।
पुलिस और प्रशासन की टीम को सूचित कर दिया गया है, और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें कि बारिश के दिनों में इंद्रावती नदी पूरी तरह से उफान पर रहती है और ऐसे में नदी पार करना खतरनाक होता है। हालांकि, रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रामीणों की यह मजबूरी भी होती है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...