(धमतरी) दीपावली पर्व पर शासन कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान के निर्देश
- 16-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
दंतेवाड़ा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक जघन्य घटना सामने आई है। कुंदेली गांव के पास सीआरपीएफ कैंप के निकट एक महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतिका नवरात्रि के दौरान भांसी के मासापारा देवी मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना कर रही थी। दशहरे के मौके पर वह अपने गांव कुंदेली लौट रही थी। इसी बीच, कुछ अज्ञात दरिंदों ने उसे जबरन उठाकर जंगल में ले जाकर इस बर्बर वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जंगल से महिला का शव बरामद किया। शव पर मिले गहरे खरोंच के निशान – विशेष रूप से पीठ पर – इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आरोपियों ने महिला को जबरदस्ती जंगल में घसीटा था। घटनास्थल से महिला का मोबाइल फोन भी मिला है, जो फ्लाइट मोड पर था।
राजनीतिक दलों और ग्रामीणों का कड़ा विरोध
इस हृदय विदारक घटना पर सीपीआई (ष्टक्कढ्ढ) ने कड़ा विरोध जताया है। सीपीआई के जिला सचिव और जिला पंचायत सदस्य जीतेन्द्र सोरी ने कहा कि बस्तर में ऐसी वारदातें पहले नहीं होती थीं, लेकिन हाल के दिनों में इस तरह की बर्बरताएं बढ़ गई हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो सीपीआई उग्र आंदोलन करेगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटना होने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
0
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies